हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने वाहन चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से सात चोरी की मोटरसाइकिलें, एक मोबाइल फोन, 2800 रुपये नकद, ड्राइविंग लाइसेंस और एक पर्स बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल को रोहालकी किशनपुर के विभिन्न पीड़ितों ने मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, पर्स (नकदी सहित) और ड्राइविंग लाइसेंस चोरी होने की शिकायत दर्ज की थी। इसके अलावा, 16 अप्रैल को बेगमपुर, बहादराबाद निवासी की मोटरसाइकिल चोरी का मामला भी थाना बहादराबाद में दर्ज हुआ। इन घटनाओं के बाद पुलिस ने जांच तेज की और सूचना के आधार पर बीती शाम पथरी पावर हाउस के पास दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम आदित्य (पुत्र सुनील) और मोन्टी (पुत्र मेहराज), दोनों रोहालकी, थाना बहादराबाद के निवासी बताया है। उन्होंने स्वीकार किया कि आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने चोरी की योजना बनाई और बहादराबाद व हरिद्वार क्षेत्र से मोटरसाइकिलें व अन्य सामान चुराकर राहगीरों को बेच दिया। उनकी निशानदेही पर पुराने पथरी पावर हाउस के खंडहर से छह अतिरिक्त मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *