देहरादून। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेंटर फॉर ट्रेनिंग एंड रिसर्च इन फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन की सरकारी जमीन पर कब्जे के प्रयास और पुलिस दरोगा की अभद्रता का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रेमनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सेंटर के गार्ड रायदास वर्मा की शिकायत के अनुसार, सोमवार को कुछ अज्ञात लोग दो गाड़ियों में सेंटर पहुंचे और मेन गेट के बाहर पार्किंग की तारबाड़ को तोड़ दिया। उस समय ड्यूटी पर तैनात गार्ड्स यशपाल सिंह और संजीव बंसल मौजूद थे। 24 मार्च, 2025 को विभाग ने तारबाड़ की मरम्मत करवाई, लेकिन 13 अप्रैल, 2025 को अज्ञात लोगों ने सेंटर के गार्ड्स सुमित कुमार, मोहन प्रसाद, हेड गार्ड रायदास वर्मा, वार्डन और प्रशासनिक स्टाफ के सामने फिर से तारबाड़ काट दी। इस दौरान प्रवीण भारद्वाज और एक अन्य व्यक्ति ने गार्ड्स को वीडियो बनाने पर जान से मारने की धमकी दी और अभद्र भाषा का उपयोग किया।
घटना के दौरान मौके पर पहुंचे शासन के एक अपर सचिव (पूर्व में मुख्यमंत्री के ओएसडी) के साथ मौजूद दरोगा ने अभद्र व्यवहार किया, जिसका वीडियो भी वायरल हो गया। जब अपर सचिव ने दीवार तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, तो दरोगा उनसे ही उलझ गया। एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद मुंशी ने दीवार तोड़ने को अपराध न मानते हुए मुकदमा दर्ज करने से इनकार कर दिया। हालांकि, देर शाम को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह मामला तब सामने आया जब सरकार मदरसों और मजारों को हटाकर सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चला रही है। इस घटना ने पुलिस की भूमिका और सरकारी जमीनों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *