देहरादून। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा चार्जशीट दाखिल करने और संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई के विरोध में सोमवार को देहरादून में यूथ कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। ईडी कार्यालय के बाहर किए गए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हुई, जिसके बाद कई यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।
प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने की, जिनके साथ बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे। विरोध मार्च शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए ईडी कार्यालय की ओर बढ़ा, जिसे पुलिस ने पहले से ही बैरिकेडिंग लगाकर रोकने की तैयारी कर रखी थी। जैसे ही प्रदर्शनकारी ईडी कार्यालय के पास पहुंचे, पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोका। इससे आक्रोशित कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश करने लगे और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू हो गई। कुछ प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। हालात को बिगड़ता देख पुलिस ने सख्ती बरती और कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया।
यूथ कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि नेशनल हेराल्ड मामले में की जा रही कार्रवाई राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है और इसके जरिए विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को कमजोर कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और कहा कि वे ऐसी “तानाशाही” के खिलाफ सड़क पर उतरने को मजबूर हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करने की यह प्रक्रिया नहीं रोकी गई, तो कांग्रेस और यूथ कांग्रेस देशभर में आंदोलन तेज करेगी। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके। हालांकि, विरोध प्रदर्शन के चलते कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *