देहरादून/ हल्द्वानी। हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ का भव्य आयोजन किया गया। यह यात्रा भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और उसमें शामिल वीर जवानों के सम्मान में निकाली गई। यात्रा मिनी स्टेडियम से शुरू होकर शहीद पार्क तक पहुँची, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, पूर्व सैनिक, युवा और महिलाएं शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित कर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी और ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सैनिकों को नमन किया। उन्होंने कहा कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा है और जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य शक्ति और वीरता का प्रतीक है और इसने देश-दुनिया को यह संदेश दिया है कि अब भारत आतंकी हमलों का जवाब उसी भाषा में देता है।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड को वीरों की भूमि बताते हुए युवाओं से सेना और सुरक्षा बलों से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि अब भारत आधुनिक स्वदेशी तकनीक से अपनी सीमाओं की रक्षा कर रहा है और आतंकियों को करारा जवाब दे रहा है। उन्होंने कहा कि अब भारत सीधा एक्शन लेता है और हमारे सैनिक आतंकवाद और उसके समर्थकों को समाप्त करने के लिए हर समय तैयार रहते हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री भावुक हो गए और शहीदों को याद करते हुए कहा कि वह खुद एक सैनिक के बेटे हैं और उन्हें इस पर गर्व है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के हर पांचवें परिवार का जुड़ाव सेना से है और यहाँ के जवानों ने देश की रक्षा में अपनी जान की आहुति दी है।

कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, मेयर गजराज बिष्ट, आयुक्त दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना और कई अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *