देहरादून/ विकासनगर। देहरादून जनपद के डाकपत्थर क्षेत्र में यमुना नदी के एक टापू में फंसे 11 मजदूरों को पुलिस, एसडीआरएफ और जल पुलिस की संयुक्त टीम ने सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। जलस्तर अचानक बढ़ने के कारण यह सभी मजदूर नदी के बीच टापू में फंस गए थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला वृहस्पतिवार की सुबह का है जब डाकपत्थर चौकी को सूचना मिली कि अशोक आश्रम, डुमेट के सामने यमुना नदी में एक टापू पर कुछ पुरुष और महिलाएं फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही डाकपत्थर पुलिस, एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें तत्काल मौके के लिए रवाना हुईं। टीम ने राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचकर तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
रेस्क्यू अभियान के तहत टापू में फंसे सभी 11 लोग जिनमें 7 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल थीं , को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस के अनुसार सभी लोग डुमेट क्षेत्र के निवासी हैं और मजदूरी का कार्य करते हैं। वे सुबह नदी के पास पहुंचे थे, लेकिन दोपहर तक जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे सभी लोग टापू पर ही फंस गए।
बचाए गए लोगों में कालीचरण , अजीत कुमार, बिटृू , विक्की , अशोक, सूर्य, जगबीर, हेमलता, नीरज, चंद्रावती और कल्पना शामिल हैं। ये सभी कोतवाली विकासनगर अंतर्गत डुमेट क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस विभाग ने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में नदी-नालों के समीप जाने से परहेज करें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस या आपदा नियंत्रण टीम को सूचित करें।
