एसटीएफ उत्तराखंड और महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई, वन्य जीव शिकार में होता था हथियारों का इस्तेमाल
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ और महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान कामरान अहमद पुत्र नईम अहमद के रूप में हुई है, जो मूल रूप से दिल्ली का निवासी है लेकिन हाल के दिनों में देहरादून के क्लेमनटाउन क्षेत्र में रह रहा था।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने वृहस्पतिवार को जानकारी दी कि महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में हाल ही में दो वन्य जीव तस्करों की गिरफ्तारी हुई थी। उनके पास से बड़ी संख्या में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए थे। जब उनसे पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि ये असलहे देहरादून निवासी कामरान अहमद से मंगवाए गए थे।
कामरान अहमद के पास से 22 कैलिबर राइफल, 177 एयर गन, डबल बोर गन, 32 बोर रिवॉल्वर, क्रॉसबो हंटिंग ट्रिगर,12 बोर के 5 कारतूस, 90 जिंदा कारतूस (22 कैलिबर), स्टील व तांबे के 30 जिंदा कारतूस, बुलेटप्रूफ जैकेट (मिलिट्री रंग की),अन्य भारी मात्रा में गोला-बारूद व अन्य हथियार बरामद हुए हैं। इन हथियारों का इस्तेमाल वन्य जीवों के शिकार में किया जा रहा था। महाराष्ट्र पुलिस की सूचना पर काम करते हुए उत्तराखंड एसटीएफ ने तुरंत एक टीम गठित की और आरोपी की लोकेशन व गतिविधियों की जानकारी ली। जांच में सामने आया कि कामरान एक अंतरराष्ट्रीय आर्म्स डीलर गैंग का सक्रिय सदस्य है, जो पहले भी 2022 में दिल्ली के प्रतापगंज इंडस्ट्रियल एरिया से 2000 अवैध कारतूसों की बरामदगी में जेल जा चुका है। कामरान अहमद को देहरादून के क्लेमनटाउन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसके अन्य देशों में आने-जाने की गतिविधियों और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। एसटीएफ अब इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को खंगालते हुए आगे की कार्रवाई की कर रही है।