देहरादून, 08 जुलाई। भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ उत्तरप्रदेश के 02 नशा तस्करो को अलग-अलग थाना क्षेत्रो से दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सेलाकुई क्षेत्र से 172 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त तथा कोतवाली व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने 101.94 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बरेली से लाकर यहां स्मैक सप्लाई करते थे। दोनो आरोपियों से पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग 42 लाख है। आरोपी इंडस्ट्रीयल एरिया में काम करने वाले मजदूरों तथा शिक्षण संस्थानों तक यह मादक पदार्थ पहुंचाते थे। इसी प्रकार सेलाकुई पुलिस ने दो दिन पूर्व नशीले कैप्सूल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जिन तस्करों को गिरफ्तार किया है उनमें वाजिद के पास 172 ग्राम स्मैक तथा इंतजार फरार हो गया है। कोतवाली में राशिद पुत्र अनवर के पास से 101.94 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। उससे पूछताछ के दौरान और कई खुलासे हुए हैं जिनमें उसके सहयोग में मकसूद पुत्र दिलदार अहमद निवासी बिजनौर भी शामिल है। यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा सोमवार को एक वार्ता में दी गई है।