देहरादून, 22 सितम्बर। क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट समिति द्वारा इस मानसून सत्र का 12वां वृक्षारोपण अभियान प्रेमनगर के विभिन्न क्षेत्रों में संपन्न किया गया, जिनमे नेहरू पार्क से सटे पानी का ट्यूबवेल तथा विंग एक में स्थित टेंपो स्टैंड इत्यादि स्थान शामिल रहे। गुलमोहर, नीम, चंपा, पिलखन, अमलतास, सिल्वर ओक इत्यादि के 50 से अधिक वृक्षों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों के साथ-साथ समिति के सभी सदस्यो ने अपना अपना योगदान दिया।
क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट समिति द्वारा लगातार मानसून सत्र के तीसरे माह में किया गया यह 12वां वृक्षारोपण अभियान है। इस वर्ष अभी तक 1200 से अधिक वृक्ष समिति क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट द्वारा लगाए जा चुके है।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष एवं संस्थापक राम कपूर, उपाध्यक्ष, रनदीप अहलूवालिया, शंभू शुक्ला, राजेश बाली, गगन चावला, दिवाकर नैथानी, सुदीप ममगाई, भूमिका दुबे, जेपी किमोठी, नमित चौधरी, शिवम शुक्ला, रविंद्र जूनियर तथा क्षेत्र के स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *