देहरादून, 11 मई । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि भाजपा शासन काल में मलिन बस्तियों के लोगो को अनावश्यक रूप से अतिक्रमण के नाम पर परेशान किया जा रहा है, जिसके कारण वहां की गरीब जनता बेघर हो रही है। नवीन जोशी शनिवार को जनसंवाद से जनसमर्थन कार्यक्रम के तहत धर्मपुर विधानसभा के अन्तर्गत देहराखास टी0एच0डी0सी0 कॉलोनी में जनसंवाद के तहत कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे, उन्होनें वहॉ के स्थानीय लोगों से जनसम्पर्क कर कंाग्रेस के लिए समर्थन मांगा, और क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुना। उन्होनें कहा कि जब जब भाजपा की सरकारे राज्य में रही तब तब विकास कार्य बाधित होते रहे हैं। इस दौरान नवीन जोशी को क्षेत्र की जनता ने वहां की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए उनका निराकरण करने की मांग की। श्री जोशी ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह उनकी समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाएंगे और उसका समाधान करने के लिए संकल्परत हैं। उनके साथ प्रदेश प्रवक्ता आशीष नौटियाल, गोपाल सिंह गडिया, ट्विंकल अरोड़ा, कैलाश ठाकुर, अर्जुन कपूर, नवीन सलूजा, प्रिया सलूजा, सोनू सिंह, कल्पना शर्मा आदि उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *