उधमसिंहनगर,05 अक्टूबर। बरेली से स्मैक की तस्करी कर उत्तराखण्ड पहुंचे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से 106 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत बरामद स्मैक की कीमत दस लाख रूपये बतायी जा रही है और 13 हजार रुपये की नगदी व तस्करी में प्रयुक्त एक मोठरसाइकिल भी बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि वृहस्पतिवार को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने ब्लॉक रोड कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्रांर्तगत चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक बिना नम्बर की संदिग्ध मोटरसाकिल सवार दो लोग आते दिखायी दिये। टीम ने जब उन्हे रोकने का प्रयास किया तो वह वापस भागने लगे तब तक पुलिस ने उन्हें घेर पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों ने अपना नाम अकरम और मौ. उमर निवासी गुलडिया थाना मीरगंज बरेली उ.प्र. बताया। जब उनकी तलाशी ली गयी तो उनके पास से 106 ग्राम स्मैक, दो मोबाइल फोन और 13000 रूपये की नगदी बरामद हुई। जिन्हें रूद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहंा से उन्हे जेल भेज दिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *