देहरादून, 14 दिसम्बर। आईएमए से पास आउट होकर भारतीय सेना को शनिवार को 456 नए अफसर मिल गए हैं। मित्र देशों के 35 सैन्य अफसर पास आउट हुए। पासिंग आउट परेड की सलामी पड़ोसी देश नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल ने ली। जो मुख्य अतिथि के तौर पर परेड में शामिल हुए।
पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सैन्य अकादमी आईएमए के नाम देश—विदेश की सेना को 66119 सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया है। इसमें 2988 सैन्य अधिकारी मित्र देशों के शामिल है। कड़े प्रशिक्षण के बाद जेंटलमैन कैडेट्स भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं। अंतिम पग पार कर भारतीय सेना में कई अधिकारी शामिल हो गए। इस लम्हे का जेंटलमैन कैडेट्स के साथ—साथ उनके परिजनों को भी बेहद इंतजार रहता है। आईएमए में परेड के दौरान जेंटलमैन कैडेट्स के परिजन भी उपास्थित थे। प्रशिक्षण के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रथम सिंह को स्वर्ण पदक, जतिन कुमार को रजत स्वार्ड ऑफ ऑनर दिया गया जबकि मयंक ध्यानी को कांस्य से नवाजा गया। पासिंग आउट परेड के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। परेड के दौरान आईएमए परिसर में चप्पे—चप्पे पर सेना के जवान तैनात रहे जबकि आईएमए के बाहरी परिषद क्षेत्र में सुरक्षा की जिम्मेदारी दून पुलिस के पास रही।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *