उधमसिंहनगर, 15 अगस्त । बंगाल के मेडिकल कालेज में नर्स की रेप के बाद हुई हत्या के मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था, कि उत्तराखंड से भी एक ऐसा ही क्रूरता का मामला सामने आया है। उधमसिंह नगर के रुद्रपुर स्थित अस्पताल में काम करने वाली 33 वर्षीय नर्स की रेप के बाद हुई हत्या के मामले ने सभी को झकझोर दिया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने वृहस्पतिवार को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद उधम सिंह नगर के रूद्रपुर स्थित निजी अस्पताल में काम करने वाली 33 वर्षीय महिला नर्स की गुमशुदगी की सूचना बिलासपुर, डिबडिबा, यूपी निवासी नर्स की बहन ने 30 जुलाई को ऊधम सिंह नगर पुलिस को दी। तहरीर के आधार पर छानबीन में जुटी पुलिस को सीसीटीवी तलाशने पर नर्स उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित एक निजी अस्पताल से ड्यूटी खत्म होने के बाद बार्डर से सटे उत्तर प्रदेश के बिलासपुर डिबडिबा स्थित अपने घर की तरफ जाती हुई दिखाई दी। मामले की जांच कर रही ऊधमसिंह नगर पुलिस को 8 अगस्त को सूचना प्राप्त हुई की बिलासपुर की झाड़ियां में एक महिला का शव पड़ा हुआ है। महिला की शिनाख्त 33 वर्षीय नर्स के रूप में हुई, जो 30 जुलाई से अपने घर लौटते वक्त लापता हो गई थी। महिला का फोन, गहने और पर्स से कुछ रूपए भी गायब थे। जिस पर पुलिस ने हत्यारे की तलाश शुरू कर दी गयी। महिला के फोन की लोकेशन ट्रेस करने पर राजस्थान दिखाई दी। जांच में पता चला कि हत्या का आरोपी धर्मेंद्र कुमार पुत्र पूर्ण लाल निवासी दुरसा पट्टी, शाही साही, बरेली का रहने वाला है। जो जगह—जगह ठिकाने बदल रहा है और वह वर्तमान में रुद्रपुर तथा बिलासपुर क्षेत्र में भूसा एवं लकड़ी के काम में मजदूरी करता है। जिसे सीसीटीवी व तकीनकी टीम की मदद से राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी ने मीडिया को बताया कि सड़क पर अकेली जाती महिला को देखकर हत्यारोपी धर्मेंद्र ने महिला का पीछा किया और सुनसान जगह देखकर झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया तथा उसके स्कार्फ से ही उसकी गला दबाकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी का महिला से कोई भी संबंध या पूर्व में कोई जान पहचान नहीं थी और वह नशे का आदी था। सड़क पर अकेली जाती महिला को देखकर उसने उसे हवस का शिकार बनाया और नशे की आदत पूरी करने के लिए हत्या के बाद किमती सामान लेकर वहां से फरार हो गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *