देहरादून। कल से शुरू होने जा रहे बजट सत्र की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। सोमवार को दिन भर बजट सत्र की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर जारी रहा। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने विधानसभा में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक की।जिसमें बजट सत्र संचालन की कार्ययोजना तय की गई। वहीं सर्वदलीय बैठक में बजट के शांतिपूर्ण संचालन पर चर्चा की गई।
मंगलवार को सत्र के पहले दिन राज्यपाल की अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत होगी तथा भोजनावकाश के बाद स्पीकर ऋतु खण्डूरी द्वारा बजट वाचन किया जाएगा। सत्ता पक्ष द्वारा बजट सत्र में मनी बिल और आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट भी सदन के पटल पर रखी जाएगी। जहां तक बजट की बात है 20 फरवरी को बजट सदन में पेश किया जाएगा। बजट सत्र के बारे में संसदीय कार्य मंत्री का कहना है कि उनके द्वारा एक विकासोन्मुखी बजट लाया जाएगा। हमने पूर्व की भांति ही बजट से पहले आम नागरिकों से भी उनके सुझाव मांगे गए थे।
उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हमने आत्मनिर्भर राज्य को सामने रखा है। तथा उत्तराखंड राज्य केंद्र सरकार के विकसित भारत के कॉन्सेप्ट में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके यह प्रयास इस बजट के माध्यम से किया जाएगा।
