देहरादून। वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के सदन में पहाड़वासियों को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने से नाराज उत्तराखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर शनिवार को 6 नंबर पुलिया जोगीवाला चौक पर प्रदेश के प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन किया।
संयोजक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आशीष नौटियाल, वीरेंद्र रावत ने कहा कि भाजपा की जितनी भी निंदा की जाए कम है और इसके लोग आए दिन प्रदेशवासियों का अपमान करने में लगे रहते हैं। पहाड़वासी इस प्रकार के कृत्य को कभी भी स्वीकार नहीं करेंगे इनके खिलाफ इस प्रकार के धरना प्रदर्शन रैलियां जारी रहेगी। यह लोग गुंडागर्दी के बल पर प्रदेशवासियों चुप कराना चाहते हैं परंतु कांग्रेस उनके इन मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होने देगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मनीष कुमार ने कहा कि वित्त मंत्री ने पहाड़ वासियों का अपमान किया है और जब से यह भाजपा की सरकार आई है तभी से यह जन विरोधी कार्य करती जा रही है। प्रदेश में जन विरोधी कानून ला रही है और जिस प्रकार से यह लोग पहाड़ वासियों का अपमान कर रहे हैं उसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा के नेता नेता व उनके मंत्री प्रदेशवासियों के विरोध अनर्गल टिप्पणियां करते रहते हैं जिससे प्रदेश की जनता में रोष व्याप्त है। हम प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि वित्त मंत्री को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए।
पुतला दहन करने वालों में वीरेंद्र रावत, मनीष नागपाल, आशीष नौटियाल, सुजाता पाल, महेश जोशी, लाखीराम बिहल्वान, पंकज क्षेत्री, राधा नौटियाल, सुनील थपलियाल, विनय कुमार नीरू, देवेंद्र सिंह, निधि नेगी, सरिता बिष्ट, मिथिलेश उपाध्याय, रिहाना परवीन, पियूष गौर, गगन आदि शामिल थे।
दूसरी ओर ऋषिकेश में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कैम्प कार्यालय के बाहर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर शव यात्रा निकालकर प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *