देहरादून, 18 अगस्त। आईएसबीटी बस स्टैण्ड में नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने रविवार को बताया कि बीते रोज प्रतिभा जोशी, सदस्य बाल कल्याण समिति देहरादून द्वारा थाना पटेल नगर पर तहरीर देकर बताया गया था कि चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा 12—13 अगस्त की रात में आईएसबीटी से पंजाब निवासी एक नाबालिग युवती को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति देहरादून के समक्ष पेश किया गया था, जिसे उनके द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से राजकीय बालिका निकेतन में रखा गया था। बालिका की काउंसलिंग के दौरान उसके द्वारा बताया गया कि उसके साथ 12 अगस्त की रात को आईएसबीटी बस अड्डे में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया है।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। घटना की प्रारम्भिक विवेचना में जानकारी मिली कि उक्त नाबालिग12—13 अगस्त की रात आईएसबीटी में प्लेटफार्म नम्बर 12 की बेंच में बैठी हुई थी। जिसकी सूचना गार्ड द्वारा आई.एस.बी.टी. में चाइल्ड लाइन डेस्क को दी गई, जिनके द्वारा मौके पर आकर उस नाबालिक बालिका से जानकारी की गई तो वह मौके पर सामान्य प्रतीत हो रही थी। उसके द्वारा चाइल्ड लाइन को बताया गया कि उसके मॉ—बाप नही है, चूंकि मौके पर बालिका सामन्य लग रही थी इसलिए चाइल्ड लाइन ने उसे बाल कल्याण गृह द्वारा उसका सामान्य मेडिकल करवाकर उसकी कांउसलिंग की गई। बालिका द्वारा अपने मां—बाप के न होने की जानकारी दी गई थी तथा बताया गया कि वह मुरादाबाद की रहने वाली है। नाबालिक बालिका मानसिक रूप से स्वस्थ प्रतीत नही हो रही थी तथा बार—बार अपने बयान बदलकर खुद को कभी मुरादाबाद व कभी पंजाब की रहने वाली बता रही थी, जिस पर काउंसलिंग टीम द्वारा नाबालिग बालिका से पूछताछ की गई, तो नाबालिक बालिका के साथ उक्त घटना का होना प्रकाश में आया, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी गयी।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए घटना में प्रयुक्त बस के सम्बंध में जानकारी करते हुए उसे कब्जे मे लिया गया तथा घटना में शामिल सभी 5 संदिग्धों को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गये पांच व्यक्तियों के नाम धर्मेंद्र कुमार पुत्र यशपाल सिंह, निवासी ग्राम बंजारा वाला ग्रांट थाना बुग्गा वाला हरिद्वार, देवेंद्र पुत्र फूलचंद निवासी चूडियाला भगवानपुर हरिद्वार, रवि कुमार पुत्र दयाराम निवासी ग्राम सिला थाना — नवाबगंज जिला फर्रुखाबाद, राजपाल पुत्र स्व. किशन सिंह निवासी बंजारावाला ग्रांट थाना बुग्गावाला हरिद्वार व राजेश कुमार सोनकर पुत्र स्व. लाल चंद्र सोनकर निवासी माजरा पटेलनगर बताये जा रहे है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *