राष्ट्रीय ओलंपिक संघ अध्यक्ष पीटी उषा से मिले सीएम धामी
देहरादून/नई दिल्ली, 09 अक्टूबर । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से भेंट की। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी से किया जाएगा जो 14 फरवरी 2025 तक चलेंगे इसके साथ ही साथ राष्ट्रीय खेलों के साथ ही विंटर गेम्स भी कराए जाएंगे।
38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर उत्तराखंड को दिए जाने पर मुख्यमंत्री ने पीटी उषा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हम अन्य राज्यों के अनुभवों के आधार पर उत्तराखंड में हर संभव बेहतर व्यवस्था करने की कोशिश करेंगे जिससे खिलाड़ियों को किसी भी तरह की असुविधाओं का सामना न करना पड़े। सीएम धामी ने इसके साथ ही कहा कि इस दौरान राज्य में विंटर गेम्स भी आयोजित कराए जाएंगे।
आगामी 25 अक्टूबर को राष्ट्रीय ओलंपिक संघ की महासभा की बैठक में इन राष्ट्रीय खेलों के लिए विस्तृत कार्यक्रम तैयार कर लिया जाएगा, इसके बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में किया जाना हमारे लिए गौरव की बात है। इससे राज्य के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन का मौका मिलेगा। इस अवसर पर उनके साथ विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा और आयुक्त अजय मिश्रा भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अभी दिल्ली में ही है तथा आज उनकी मुलाकात पार्टी के कुछ अन्य प्रमुख नेताओं से भी होगी।