देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को फिर उत्तराखंड प्रवास पर आने वाले हैं। इस बार उनके उत्तराखंड आने का प्रयोजन इस साल शुरू की गयी शीतकालीन चारधाम यात्रा को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल में 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड आए थे। अपने 27 फरवरी के इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मां गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा जाएंगे तथा पूजा अर्चना करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी जिस भी आस्था स्थल पर जाते हैं उसके प्रति श्रद्धालुओं का सहज आकर्षण बढ़ जाता है। प्रधानमंत्री मोदी जहां भी गए हैं वह स्थान विशेष हो जाता है। धामी ने कहा कि उत्तराखंड से पीएम मोदी का विशेष लगाव रहा है। उनके आने से शीतकालीन चारधाम यात्रा और मुखवा दोनों को ही फायदा होगा।
