देहरादून, 09 नवंबर। उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय देहरादून में राज्य स्थापना दिवस का कार्यक्रम ऋतु खण्डूडी भूषण की अध्यक्षता में सादगी से मनाया गया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और राज्य निर्माण के आंदोलनकारियों की सेवा एवं संघर्ष को याद किया। उन्होंने राज्य स्थापना दिवस के इस अवसर पर अल्मोड़ा जिले में हुए दर्दनाक बस दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की
ऋतु खण्डूडी भूषण ने विधानसभा कर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य आंदोलन में इन वीर सेनानियों का योगदान हमेशा याद किया जाएगा और उनके बलिदान की ही देन है कि आज हमे अपना यह राज्य मिला है। उन्होंने कहा कि राज्य के इन 24 वर्षों की यात्रा को संक्षेप में रेखांकित करते हुए कहा कि राज्य स्थापना दिवस, हमारे लिए गर्व और सम्मान का दिन है। इन वर्षों में राज्य ने अनेक उतार—चढ़ाव देखे हैं, लेकिन हर कठिनाई के बावजूद उत्तराखंड ने प्रगति की राह पर निरंतर कदम बढ़ाए हैं। राज्य की जनता ने हमेशा विकास के लिए संघर्ष किया है और हम सभी ने मिलकर उत्तराखंड को एक समृद्ध राज्य बनाने के लिए प्रयास किए है। उन्होंने राज्य के निर्माण के समय की कठिनाइयों और संघर्षों को याद करते हुए कहा, उत्तराखंड के निर्माण के समय यहां की जनता ने जो संघर्ष किया था, वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। राज्य के विकास के लिए हर नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है, और हम सभी को मिलकर इस राज्य को एक नया मुकाम तक पहुंचाना है।
विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक उत्थान के लिए सरकार की योजनाओं की भी चर्चा की। उन्होंने विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर और पर्यावरणीय संरक्षण के क्षेत्र में राज्य की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने आगे कहा, हमें अपने युवाओं को राज्य के विकास में सक्रिय रूप से शामिल करना होगा, ताकि आने वाली पीढ़ी को एक मजबूत और समृद्ध उत्तराखंड मिल सके।
इस अवसर पर अपर सचिव संसदीय एवं विधायी अरविन्द भटृ ,प्रभारी सचिव विधानसभा हेम पंत ,विशेषकार्य अधिकारी अशोक शाह ,संयुक्त सचिव चंद्र मोहन गोस्वामी ,उपसचिव मनोज जसपुरिया ,विशाल शर्मा ,नरेंद्र रावत, अजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *