देहरादून/उधमसिंह नगर, 25 नवंबर। उत्तराखण्ड के उधमसिंहनगर में तैनात पुलिस ऑफिसर ने कोलंबिया अमेरीका में धमाल मचा दिया है। उन्होने वेट लफ्टिगि में स्वर्णपदक जीतकर उत्तराखण्ड पुलिस का मान बढ़ाया है।
जानकारी के अनुसार लैटिन अमेरिकन गेम्स 2024 कोलंबिया में आयोजित 17 से 23 नवंबर तक भारत का प्रतिनिधत्वि कर रहे उत्तराखंड पुलिस के जनपद ऊधमसिंह नगर में तैनात ऑफिसर मुकेश पाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को स्वर्ण पदक दिला कर अमेरिका कोलंबिया में भारतीय राष्ट्रीय गान के साथ पूरे वश्वि में भारत की सोने की चमक फैला दी। मुकेश पॉल को स्ट्रांग मैन ऑफ वर्ल्ड के प्रथम रनर अप के खिताब से भी से भी सम्मानित किया गया। मुकेश पाल भारतीय इतिहास में यह कारनामा करने वाले अकेले भारतीय पुलिस ऑफिसर बन गए हैं।
