देहरादून, 20 जून । व्यवस्था सुधार में कांग्रेस को दलगत राजनीति दिखाई देती है। इसका उदाहरण द्वारा सतपाल महाराज द्वारा किए गए कार्य है जिसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने वृहस्पतिवार को राजनीतिक रंग दिया और बताया कि सतपाल पुराने कांग्रेसी हैं। उनका कहना है कि सतपाल महाराज के अंदर अब भी कांग्रेस जिंदा है।
उत्तराखंड अपनी हरी भरी वादियों और नैसर्गिक सुंदरता के कारण विश्व प्रसिद्ध है वही उत्तराखंड के राजस्व प्राप्ति का एक बहुत बड़ा माध्यम यहां के पर्यटन है। वही कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड में सड़कों का जाल बिछाने के लिए और सड़कों को सुंदर बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि बहुत जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वे स्वयं और अजय टम्टा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करने दिल्ली जाएंगे आगे उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के माध्यम से वे उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ी सौगात लेकर आने वाले हैं कुछ ऐसे भी मामले हैं जो सुलझे नहीं है उनको सुलझाने का काम किया जाएगा और सीमा के इलाकों को जो वाइब्रेट विलेज से जोड़ा जा रहा है उनको केंद्र से भी जोड़ा जाएगा और पूरे उत्तराखंड में सड़कों के जाल को बिछाया जाएगा ताकि श्रद्धालु और पर्यटक स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज अपने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं साथ ही साथ वे अधिकारियों को व्यवस्थाओं के सुधार करने के कड़े निर्देश भी दे रहे हैं। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारानी सतपाल महाराज के लगातार बैठक और अधिकारियों को विधायक दिए जाने पर तंज करते हुए कहा कि सतपाल महाराज भाजपा के अन्य मंत्रियों से बेहतर काम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सतपाल महाराज कांग्रेस पृष्ठभूमि से आते हैं और कांग्रेस हमेशा से ही देश और राज्य की प्रगति के विषय में सोचती है और कार्य करती है आगे उन्होंने कहा कि उनका लगातार बदहाल सड़कों को सही करने की बात करना बरसात से पहले सड़कों को सही करना यह सभी उनके अंदर के कांग्रेस नीति को दर्शाता है लगता है अभी भी सतपाल महाराज के अंदर कांग्रेस जिंदा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *