देहरादून। मसूरी के हाथीपांव रोड पर एक कार दुर्घटना में हरियाणा नंबर की एक कार पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई है। जानकारी देते हुए एसडीआरएफ के प्रमुख ने बताया कि कार दुर्घटना की सूचना पर सहस्रधारा पोस्ट से एसआई लक्ष्मी रावत की टीम घटना स्थल पर पहुंची जहां एचआर 42 एफ 2676 कार पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई थी।

वाहन सवारों की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर रोप की सहायता से खाई में उतर कर दो शवों को निकाला जबकि तीसरे व्यक्ति का शव ग्रामीणों द्वारा निकाल लिया गया था। मृतकों की पहचान की जा रही है।