देहरादून, 21 मई । उत्तराखंड कांग्रेस भवन में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी ने स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 21 मई 1991 को एक आत्मघाती बम धमाके में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। उन्होंने 1980 में राजनीति में कदम रखा तो उन्हें मिस्टर क्लीन मानव कहा जाता था। इस अवसर पर जल और सर्बत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।