हरिद्वार, 13 जुलाई। महिलाओं के गले से चेन चुराने वाली शातिर महिला को पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला अंर्तराज्यीय गैंग की सदस्य है जो भागवत कथा व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में महिलाओ के साथ दोस्ती कर उन्हे निशाना बनाया करती थी। जिसकी एक साथी को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है।
सत्येंद्र कुमार चौहान निवासी आनंद विहार कॉलोनी थाना बहादराबाद हरिद्वार द्वारा कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर बताया गया था कि अज्ञात महिलाओं द्वारा बीती 3 मई को मोती मंडप महल रेलवे रोड ज्वालापुर से उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन/गणेश जी का लाकेट चोरी कर लिया गया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिलाओं की तलाश शुरू कर दी गयी। पुलिस टीमों ने 4 मई को हुई घटना में शामिल एक महिला को विष्णु कॉलोनी नागला थाना शाहपुर आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे पूछताछ के बाद बीते रोज पुलिस ने घटना में शामिल दूसरी महिला आरोपी को आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
