देहरादून, 07 अगस्त । अपनी मांगों को लेकर अतिथि शिक्षकों ने बुधवार को सचिवालय कूच किया जहां पर पुलिस ने बैरकेडिंग लगाकर उनको रोक दिया। इस बीच प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच तीखी नोंक झोंक हुई जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।
बुधवार को अतिथि शिक्षक अपने धरना स्थल से परेड ग्राउंंड पर पहुंच कर एकत्रित हुए। उन्होंने माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले सचिवालय के लिए कूच किया। जब वह सुभाष रोड पर पहुंचे तो पुलिस ने बैरकेडिंग लगाकर उनको रोक दिया, जिसके बाद अतिथि शिक्षकों व पुलिस के बीच तीखी नोंक झोंक हुई। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।
माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष आशीष जोशी व कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक भटट ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पिछले पांच दिन से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं लेकिन शासन-प्रशासन व सरकार ने उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री की ओर से वेतन वृद्धि के निर्देश दिये हुए काफी समय हो गया है लेकिन कार्यवाही लंबित है। यदि समय रहते अतिथि शिक्षकों की समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *