हरिद्वार, 13 जुलाई। पुलिस ने मोबाइल की दुकान से हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के मोबाइल बरामद कर लिये। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
तुषार अग्रवाल, आरजीएम प्लाजा, चकराता रोड की दुकान के शटर के ताले तोडकर मोबाईल फोन व कीमती मोबाईल स्पेयर पार्टस से भरा बैंग किसी के द्वारा चोरी कर ली गई थी। अग्रवाल के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस की एक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी, साथ ही घटना स्थल के आस—पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों को चैक किया गया। पुलिस टीम द्वारा चैक किये गये सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन कर घटना में शामिल आरोपी लाल रंग की होंडा एक्टिवा से घटनास्थल के आस पास दिखाई दिये, जिस पर आगे गहन जांच करते हुए 12 जुलाई को पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान घटना को अजांम देने वाले पीयूष वर्मा पुत्र अजय वर्मा को कुमार चौक से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदि है, अपनी नशे की लत को पुरा करने के लिए उसके द्वारा 21 जून की रात्रि आरजीएम प्लाजा स्थित मोबाईल की दुकान से 5 मोबाईल फोन व स्पेयरस पार्ट चोरी किये थे, जो उसने घटना में प्रयुक्त स्कूटी की डिग्गी में छिपा रखे है, आरोपी की निशानदेही पर उसके घर पीएनटी कॉलोनी चुक्खुवाला में स्कूटी की डिग्गी से किये गए फोन और अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *