देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से नि) गुरमीत सिंह ने सोमवार को राजभवन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
प्रादेशिक मुख्यालय भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, उत्तराखण्ड की ओर से राजभवन में आयोजित राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण समारोह में 63 स्काउट, 51 गाइड, 31 रोवर, 27 रेंजर एवं 22 यूनिट लीडर, कुल 194 प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस रैली के माध्यम से गत वर्षों 2019, 2021, 2022, 2023, 2024 एवं 2025 के राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र जनपदों को प्रदान किए गए जिसमें विद्यालय एवं महाविद्यालय दोनों सम्मिलित हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर उप राष्ट्रपति अवार्ड मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले जनपद नैनीताल और ऊधमसिंह नगर को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ. मुकुल कुमार सती, प्रादेशिक आयुक्त वंदना गब्र्याल, प्रादेशिक सचिव रवीन्द्र मोहन काला, प्रादेशिक संगठन आयुक्त बी एस बिष्ट सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
