देहरादून, 27 मई । नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर मलिन बस्तियों को लेकर की जाने वाली कार्यवाही सोमवार को शुरू हो गयी है। हालांकि इस दौरान रिस्पना नदी के किनारे हुए अतिक्रमण पर लोगों का थोड़ा बहुत विरोध देखने को मिला लेकिन दल बल के साथ पहुंची प्रशासन की टीमों के आगे किसी की कुछ नही चल सकी और बुल्डोजर अपना काम करता चला गया। एनजीटी के आदेश पर नगर निगम ने सर्वे कर रिस्पना नदी के किनारे बसी 27 अवैध बस्तियों को चिन्हित किया था। जिनमें नगर निगम की भूमि पर 2016 के बाद के 89 अतिक्रमण पाये गये थे। जिनमें से कुछ लोगों द्वारा 2016 से पहले के कागजात दिखाये गये थे जिनकी संख्या 15 थी बाकी बचे 74 अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम द्वारा अपनी तैयारियां पूरी कर ली गयी थी। सोमवार की सुबह नगर निगम व प्रशासन की टीमें पुलिस बल की मौजूदगी में रिस्पना नदी क्षेत्रांर्तगत चन्दर रोड सहित अन्य स्थानों पर पहुंची और अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया गया। हालांकि इस दौरान अतिक्रमणकारियों द्वारा थोड़ा बहुत विरोध जताया गया लेकिन प्रशासन की टीमों द्वारा अतिक्रमण तोड़ दिया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *