देहरादून/चमोली, 04 नवंबर। गौचर क्षेत्र में जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कब्जे से 55,600 रूपये की नकदी भी बरामद हुई है।
बीती शाम चौकी गौचर पुलिस को सूचना मिली की चौकी क्षेत्रान्तर्गत सहारा होटल के पीछे कुछ लोगों द्वारा जुआ खेला जा रहा है। चौकी गौचर पुलिस टीम ने जुआरियों के अड्डे पर धावा बोलकर मौके से 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 55,600 रूपये की नकदी तथा तीन ताश की गड्डी बरामद की गयी। पूछताछ में उन्होने अपना नाम रोशन कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी वार्ड नंबर पनाई गौचर कोतवाली कर्णप्रयाग, गजेंद्र सिंह पुत्र सीताब सिंह निवासी ग्राम पादुली सिदोली थाना कर्णप्रयाग, दीपक बिष्ट पुत्र आनंद सिंह बिष्ट निवासी रावलनगर गौचर, बृजमोहन टम्टा पुत्र शीशपाल लाल निवासी बसंतपुर गौचर, प्रवीण बिष्ट पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम चोरड़ा सिदोली गौचर, राजेंद्र लाल पुत्र हरिराम निवासी रावल नगर गौचर, कुंवर सिंह पुत्र उमराव सिंह निवासी डालसिंगी थाना अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग, कमल सिंह पुत्र बिशन सिंह निवासी गैथी खरसाई थाना कर्णप्रयाग, विक्रम सिंह पुत्र जयराम सिंह निवासी वार्ड नंबर—6 गौचर, विनोद लाल पुत्र प्रताप लाल निवासी भटनगर गौचर, कैलाश बिष्ट पुत्र कुलदीप सिंह ग्राम पनई गौचर थाना कर्णप्रयाग, मुकेश कुमार पुत्र गायत्री लाल निवासी पनई गौचर, संतोष कुमार पुत्र धूमिलाल निवासी बसंतपुर गौचर, द्वारीलाल पुत्र प्यारेलाल निवासी रावल नगर गौचर, देवेंद्र चौहान पुत्र युद्धवीर सिंह चौहान निवासी मेला गेट गौचर, हंस बहादुर पुत्र धन सिंह निवासी घाटीगाद नगर पालिका जिला दहलेक नेपाल हाल पता ग्राम सिदोली व राजेंद्र प्रसाद पुत्र उदय राम निवासी पलसारी आम गौचर बताया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *