देहरादून। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में आज 36 नए युवा अधिकारी शामिल हो गए हैं। मसूरी स्थित प्रशिक्षण केंद्र में पासिंग आउट परेड के आयोजन के साथ ही ये अधिकारी बल की मुख्यधारा में जुड़ गए। परेड के दौरान जैसे ही अंतिम पग भरा गया, इन नवोदित अधिकारियों ने आईटीबीपी का हिस्सा बनने की आधिकारिक शुरुआत की।
इनमें 27 सहायक सेनानी/जीडी, एक उप सेनानी/वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और आठ सहायक सेनानी/चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं। चिकित्सा अधिकारियों में चार महिलाएं भी हैं। सभी अधिकारियों ने दीक्षांत समारोह में संविधान और बल के प्रति निष्ठा की शपथ ली।
इन अफसरों को बीते छह महीनों में युद्ध कौशल, शस्त्र संचालन, शारीरिक प्रशिक्षण, कानून, मानवाधिकार, आसूचना और फील्ड इंजीनियरिंग जैसे कई अहम विषयों की गहन ट्रेनिंग दी गई। यह प्रशिक्षण उन्हें कठिन और चुनौतीपूर्ण हालात में बेहतर ढंग से काम करने के लिए तैयार करता है।
समारोह में आईटीबीपी के अपर महानिदेशक, वैस्टर्न कमांड, संजय कुमार चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने सभी नए अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि बल को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं। उन्होंने बताया कि आईटीबीपी की अग्रिम चौकियां बेहद ऊंचाई पर, 9000 से 18750 फीट तक स्थित हैं, जहां तापमान -45 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है। ऐसे कठिन हालात में डटे रहना असाधारण साहस और धैर्य की मांग करता है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि ये युवा अफसर न केवल बल की गौरवशाली परंपराओं को आगे बढ़ाएंगे, बल्कि अपने नए विचारों से इसे और मजबूत बनाएंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *