देहरादून, 12 सितम्बर। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून के संस्थापक आचार्य बिपिन जोशी और प्रधानमंत्री बाल पुरुस्कार से सम्मानित अनुराग रमोला की गरिमामई उपस्थिति में श्रीराम भक्तो का 26 सदस्यों का दल पौराणिक मंदिर श्री टपकेश्वर महादेव देहरादून में जलाभिषेक और माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर में विशेष पूजा अर्चना और मंदिर में स्थित श्री रामदरबार की पूजा अर्चना के बाद अनुराग रमोला के आवास पर पहुंचा । अभियान को श्री राम चित्रकला सेवा नाम दिया गया है। भजन कीर्तन, सुंदर कांड पाठ और हनुमान चालीसा पाठ कर राम भक्तो का दल वृहस्पतिवार रात अयोध्या पहुंचेगा। कल प्रात: श्री राम मंदिर में पेंटिंग की विशेष प्रतिष्ठा श्री राम लला के श्री चरणों में की जायेगी और श्री ओनेश्वर महादेव मंदिर ग्राम देवल, प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल में पेंटिंग आम भक्तो के दर्शनार्थ भेंट की जाएगी। अभियान दल में रामलीला में अभिनय करने वाले 84 वर्षीय भूतपूर्व सैनिक डा. मथुरा दत्त जोशी, शिक्षाविद कवि दत्त उपाध्याय, प्रसिद्ध सुंदरकांड और भजन गायक पंडित कमल जोशी, पंडित संजय जोशी अनुराग रमोला के पिता चैत सिंह रमोला आदि शमिल है।