देहरादून, 03 दिसम्बर। सोशल मीडिया साईट्स में विज्ञापनों के माध्यम से ऑनलाईन ट्रेडिंग कर अधिक मुनाफे का लालच देकर लाखों की ठगी करने वाले एक और शातिर को एसटीएफ की साईबर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड भी बरामद हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह द्वारा बताया गया कि एक प्रकरण जनपद उधमसिंहनगर निवासी पीड़ित ने माह फरवरी 2024 में दर्ज कराया था। उन्होंने दिसम्बर 2023 में फेसबुक में एक ऑनलाईन ट्रेडिंग बिजनेस का विज्ञापन देखा जिसके लिंक पर क्लिक करने पर उनको एक अज्ञात वाट्सअप ग्रुप से जुडना बताया गया। चैंटिग करने के उपरांत उनको एक अन्य लिंक के माध्यम से इंद्रा कस्टमर केयर—एफ 25 नाम के ग्रुप में जोड़ा गया जिसमें उनके द्वारा स्वयं को इंद्रा कम्पनी का प्रतिनिधि बताया गया था। ट्रेडिंग में लगायी गयी धनराशि को उनके द्वारा दिये गये लॉगिन आईडी पासवर्ड से लॉगिन करने पर मय लाभ के पीड़ित को दिखाई जाती थी। पीड़ित द्वारा ऑनलाईन ट्रेडिंग करने के लिये आरोपियोंं द्वारा व्हाटसप के माध्यम से उपलब्ध कराये गये विभिन्न बैंक खातो में लगभग 52 लाख रुपये की धनराशि धोखाधड़ी से जमा करायी गयी। जांच के दौरान साईबर क्राईम पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त बैंक खातों, रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बरों, वाट्सअप की जानकारी हेतु सम्बन्धित बैंकों, सर्विस प्रदाता कम्पनी, मेटा कम्पनियों से डेटा प्राप्त किया गया। जांच में पता चला कि साईबर अपराधियो द्वारा घटना में पीड़ित से अन्य व्यक्तियों के खातों (कमीशन बेस्ड खाते) का प्रयोग कर धोखाधड़ी की गयी। उक्त ठगी मुदस्सिर मिर्जा पुत्र जुबेर मिर्जा, दीपक अग्रवाल पुत्र स्व. राधेश्याम अग्रवाल तथा गौरव गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता द्वारा अंजाम दिया गया है जिन्हे गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आरोप—पत्र न्यायालय दाखिल किया गया तथा शेष आरोपियों की तलाश जारी है। जांचमें साईबर थाना पुलिस को एक अन्य आरोपी रतना पुत्र दीना निवासी मॉडल ग्राम थाना सिटी नम्बर 2 मलेरकोटला पंजाब को तलाश कर उसे हिरासत लेकर स्थानीय थाना सिटी नम्बर 2 मलेरकोटला में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। लाभार्थी खाता धारक रतना पुत्र दीना द्वारा साईबर अपराधियों के साथ मिलकर अहमदाबाद गुजरात जाकर एमएम टूर एण्ड ट्रेवलर के नाम से एक फर्जी फर्म बनाकर रजिस्टर्ड करायी गयी तथा फर्म के नाम पर आईडीएफसी बैंक अहमदाबाद में खाता खोलकर खाते में शिकायतकर्ता से एक लाख 35 हजार रूपये प्राप्त किये गये।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *