हरिद्वार 11 दिसम्बर। रिलायंस सैटअप बॉक्स का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग के मास्टर माइंड को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद को रिलाइंस का टेक्निकल हेड बताकर 3 करोड़ से अधिक की ठगी को अंजाम दिया था।
थाना बहादराबाद पुलिस से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत प्रतिष्ठित व्यापारी अमित सैनी संचालक छोटू महाराज द्वारा थाना बहादराबाद में तहरीर देकर बताया गया था कि अश्वनी चौबे निवासी पटना बिहार, कुमार प्रसून निवासी ठाणे महाराष्ट्र, तरनजीत सिंह निवासी पथरी हरिद्वार व प्रशांत संगल निवासी देहरादून ने उनको रिलायंस सैटअप बॉक्स का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर उनके साथ 3 करोड़ 20 लाख की धोखाधड़ी की गयी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी तरनजीत व प्रशांत संगल के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय भेजा जा चुका है। वहीं आरोपी कुमार प्रसून जो पूरी घटना का मास्टरमाइंड था 2021 से लगातार फरार चल रहा था जिसके खिलाफ न्यायालय द्वारा वर्ष 2022 में गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था। आरोपी शातिर किस्म का व्यक्ति है जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।
ईनामी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी हरिद्वार निर्देशित क्रम में बहादराबाद पुलिस द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी कर सर्विलांस की मदद से आरोपी कुमार प्रसून को एम्स दिल्ली के पास से दबोच लिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *