देहरादून/हरिद्वार। वारदात की फिराक में घूम रहे एक बदमाश को पुलिस ने तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक बदमाश तमंचे व कारतूस सहित घूम रहा है और वह किसी वारदात की फिराक में है। पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। चैकिंग के दौरान पुलिस को खेलपुर से रूहाल्की जाने वाले रास्ते पर टयूबैल के पास एक संदिग्ध को रोका गया तो वह भागने का प्रयास करने लगा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। उसने अपना नाम राहुल पुत्र सोनाराम निवासी ग्राम रूहाल्की दयालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जहंा से उसे जेल भेज दिया गया है।
