उत्तरकाशी। विकासनगर से परचून का सामान लेकर पुरोला-मोरी की ओर जा रहा एक पिकअप वाहन डामटा क्षेत्र के चामी के पास अनियंत्रित होकर यमुना नदी में जा गिरा। इस भीषण हादसे में वाहन सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव नदी से निकालकर कब्जे में ले लिए हैं और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हादसे में जान गंवाने वालों में नौशाद, पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी जीवनगढ़, थाना विकासनगर,प्रवीण जैन, पुत्र चमन लाल, निवासी जीवनगढ़, थाना विकासनगर,अजय शाह, पुत्र बरगी नाथ, निवासी चौबेया, थाना सासाराम, जिला रोहतास, बिहार, हाल निवास जीवनगढ़, थाना विकासनगर बताये जा रहे हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
