देहरादून। विकासनगर- सहारनपुर रोड पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरिद्वार जिले के पीतपुर लक्सर निवासी मेनपाल ने विकासनगर कोतवाली में तहरीर दी है कि उसका भाई संजीव कुमार बुधवार रात को अपने मकान ढकरानी, विकासनगर से मोटरसाइकिल से गांव भगवानपुर जा रहा था। इस दौरान सहारनपुर रोड स्थित मिलन प्लेस के पास एक तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही मोटरसाइकिल (स्प्लेंडर) ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि संजीव गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल लेहमन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
