देहरादून। विकासनगर क्षेत्र में हुई गौकशी की घटना में फरार चल रहे आरोपी गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विकासनगर कोतवाली पुलिस को कुछ समय पूर्व ढालीपुर नदी किनारे पशु मांस के अवशेष मिले थे। इस संबंध में थाना विकासनगर में एक लिखित शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
पुलिस जांच के दौरान इस मामले में संलिप्त आठ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं, घटना में शामिल अन्य आरोपी फरार चल रहे थे। लगातार प्रयासों के क्रम में पुलिस को सफलता मिली और प्राथमिक विद्यालय सहसपुर के पास से घटना में वांछित आरोपी आमिर उर्फ लालू पुत्र मुसर्रफ, निवासी वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
