देहरादून। मोबाइल लूट के एक मामले में पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक के पास से युवती से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 13 फरवरी को प्राची ध्यानी द्वारा कोतवाली नगर पर तहरीर देकर बताया गया था कि प्रिंस चौक पर ऑटो में बैठने के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उनका आईफोन छीन लिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी गयी। तलाशी के दौरान पुलिस को सूचना मिली की उक्त लूट का आरोपी बदमाश बारात घर रेलवे स्टेशन के समीप देखा गया है। पुलिस ने बताये गये स्थान की घेराबंदी कर उक्त आरोपी को दबोच लिया गया। जिसके पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद हुआ है। पूछताछ मेंं उसने अपना नाम आजम पुत्र विशाल अहमद निवासी गली न. 15, भगत सिंह कालोनी, रायपुर बताया। बताया जा रहा है कि वह नशे का आदी है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिए मौका मिलते ही लूट व चोरी की घटनाओ को अंजाम देता है। उसके विरुद्ध जनपद के अलग- अलग थानों में विभन्नि अपराधों के 6 मुकदमें दर्ज है।
