हरिद्वार, 12 नवंबर। नाबालिक को भगा ले जाने और दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाबालिग बरामद की गयी है।
बीती 9 नवम्बर को दारानगर गंज पोस्ट नियामतपुर बिल्वा सहमतली बिजनौर उ.प्र. हाल निवासी सिडकुल हरिद्वार द्वारा थाना कनखल में तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी नाबालिग पुत्री 8 नवम्बर को घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया गया तथा आरोपी पुलिस की भनक लगते ही भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने आरोपी गौरव जाटव पुत्र प्रताप जाटव निवासी ग्राम पीपलसाना थाना धामपुर जिला बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
