देहरादून, 06 जनवरी। नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
बीते दिनों कोतवाली डोईवाला में डोईवाला निवासी महिला द्वारा एक प्रार्थना दिया गया कि साहिल नाम का युवक उनकी नाबालिग पुत्री को घर से बहला—फुसलाकर अपने साथ नेचर पार्क लच्छीवाला में ले गया, जहाँ उसके द्वारा उनकी नाबालिक पुत्री के साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाये गये। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वार कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी शाहिद उर्फ साहिल पुत्र कय्यूम मूल निवासी कसाईगंज साहबगंज, झारखण्ड को केशवपुरी बस्ती के पास से गिरफ्तार किया गया है।
