हरिद्वार। नाबालिग को बहला फुसला कर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिसम्बर12 दिसम्बर को भगवानपुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना भगवानपुर मे रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि उनकी नाबालिग पुत्री को गुलबहार पुत्र गुलशेर निवासी ग्राम सिरचंदी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार ने बहला फुसलाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश उसके मकान और सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गई किन्तु आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिये अपने ठिकाने बदल रहा था। इसी दौरान पुलिस ने बीती शाम एक सूचना के आधार पर आरोपी गुलबहार को ग्राम सिरचन्दी से पकड़ा गया जिसे न्यायालय मेंं पेश कर जेल भेज दिया गया है।
