देहरादून। खानपुर विधानसभा के पूर्व व वर्तमान विधायकों की आपसी विवाद अब सडकों पर दिखने लगा है। खानपुर के वर्तमान विधायक उमेश शर्मा 25 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन के आवास के बाहर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे जिसके अगले दिन कुवंर प्रणव चैम्पियन अपने समर्थकों के साथ उमेश शर्मा के आवास, कैम्प कार्यालय पहुंचे जहां पर चैम्पियन ने अपनी पिस्टल से कई राउंड फायरिंग करने के साथ ही अमर्यादित शब्दों का भी प्रयोग किया गया। काफी देर तक चैम्पियन अपने समर्थकों के साथ वहां पर डटे रहे और उमेश कुमार को गालियां देने के साथ ही फायरिंग भी की। जिसके बाद अपने आवास पर पहुंचे उमेश कुमार को जब इस बात का पता चला तो वह भी पिस्टल उठाकर चैम्पियन के आवास की तरफ भागे लेकिन उनको पुलिस व उनके समर्थकों ने रोक दिया। दोनों ही घटनाओं का वीडियो वायरल हो गया। जिसको पुलिस विभाग ने सख्ती से लिया और दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उमेश व चैम्पियन को गिरफ्तार कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से कुंवर प्रणव चैम्पियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया और उमेश कुमार को जमानत पर रिहा कर दिया गया। जिसके बाद गुर्जर समाज ने महापंचायत करने का एलान किया था लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते उनको महापंचायत को स्थगित कर देना पडा था।
शुक्रवार को उमेश शर्मा के द्वारा भी रूड़की में सर्वसमाज की महापंचायत का एलान किया गया। जिसके चलते पुलिस विभाग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर रखी थी। सुबह जैसे ही लोगों की भीड महापंचायत के लिए लक्सर में एकत्रित होने शुरू हुए तो पुलिस ने उनको चारों ओर से घेर लिया। पुलिस ने पहले उनको वहां से जाने के लिए कहा लेकिन जब वह नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ का तितर-बितर कर दिया। इस दौरान वहां पर भगदड मच गयी जिसको जहां जगह मिल रही थी वह वहीं को भागने लगा। कुछ देर में ही पुलिस ने सभी को वहां से हटा दिया।
