नैनीताल। पुलिस ने अपराधों को रोकने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और सुरक्षा के मद्देनजर किरायेदारों, घरेलू नौकरों, पीजी में रहने वाले लोगों, दिहाड़ी मजदूरों और अस्थायी रूप से रहने वाले लोगों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत किरायेदारों के सत्यापन न कराये जाने के लेकर पुलिस ने 10 मकान मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की है।
पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान गोला गेट से लगी झुग्गी झोपड़ी,राजपुरा क्षेत्रान्तर्गत निवास करने वाले किरायेदारो, फड़ फेरी वालों , घुमक्कड़ो तथा क्षेत्रान्तर्गत स्थित विभिन्न होटल ,ढाबे रेस्टोरेन्ट , निर्माणाधीन भवनो आदि में कार्यरत कर्मचारियों और मजदूरों के सत्यापन चैक किये गये। सत्यापन न कराने पर 10 भवन स्वामियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी है।
