नैनीताल/ देहरादून। उत्तराखंड के अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) डॉ. वी. मुरुगेशन ने हल्द्वानी में जनपद नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के राजपत्रित अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में अपराधों की गहन समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक का आयोजन कोतवाली हल्द्वानी के मीटिंग हॉल में किया गया, जहां एडीजी ने सर्किलों में घटित विशेष अपराधों की समीक्षा की और उनके सफल अनावरण के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारियों को विवेचनाओं की प्रभावी समीक्षा, साक्ष्य संकलन एवं आवश्यक कानूनी कार्यवाही के आधार पर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का निर्देश
एडीजी ने अधिकारियों को संवेदनशीलता और निष्पक्षता के साथ कार्य करने की हिदायत दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि केस डायरी का नियमित अवलोकन किया जाए। अधीनस्थों को सौंपे गए दायित्वों का सफल निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। जनता के पुलिस पर विश्वास को सुदृढ़ करने के लिए थानों की कार्यप्रणाली में सुधार लाया जाए। सभी लंबित विभागीय कार्यवाहियों और प्रारंभिक जांचों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए, अन्यथा जवाबदेही तय की जाएगी।
अपर पुलिस महानिदेशक ने अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता से निर्वहन करने और जनहित में प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में कुमाऊं परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल, नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, ऊधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र सहित दोनों जनपदों के सभी अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *