उधमसिंहनगर। उत्तराखंड के प्रवेश द्वार रुद्रपुर स्थित इंदिरा चौक पर बनी एक अवैध मजार को जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की यह कार्रवाई राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से की गई।
प्रशासन ने मजार को हटाने से पहले विधिवत नोटिस जारी किया था। जानकारी के अनुसार, इस नाम की कई अवैध मजारें उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भी मौजूद हैं और यह संरचना भी बिना किसी वैध स्वीकृति के बनाई गई थी। पिछले कुछ दिनों से इस मजार को हटाने की प्रक्रिया की तैयारी चल रही थी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार्रवाई की गई। बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद की गई और जेसीबी मशीनों की मदद से मजार को महज आधे घंटे में ध्वस्त कर दिया गया। इसके तुरंत बाद सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, यह चौराहा खटीमा-पानीपत और दिल्ली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्गों का संगम स्थल है, जिससे यहां पर भारी यातायात दबाव बना रहता है। इसे अब 6 लेन में विस्तारित किया जा रहा है जिससे यातायात सुगम होगा और जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
एडीएम पंकज उपाध्याय ने बताया कि एनएच प्राधिकरण के अभियंताओं ने इस अवैध संरचना को मार्ग चौड़ीकरण में बाधक बताया था, जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि सड़क विस्तार से न सिर्फ ट्रैफिक का दबाव कम होगा, बल्कि भविष्य की यातायात आवश्यकताओं को भी बेहतर तरीके से संभाला जा सकेगा।
गौरतलब है कि उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार अब तक राज्य भर में कुल 534 अवैध धार्मिक एवं अन्य अतिक्रमणों को हटा चुकी है। यह कार्रवाई उसी श्रृंखला का हिस्सा है, जिसमें कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *