देहरादून। ऋषिकेश के ढालवाला क्षेत्र की सूखी नदी में शुक्रवार सुबह एक रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान कमलेश्वर प्रसाद भट्ट निवासी ढालवाला, मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई, जो नरेंद्र नगर तहसील में अमीन के पद पर तैनात थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9 बजे कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि चारधाम यात्रा बस ट्रांजिट कैंप के पीछे सूखी नदी में शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। बताया गया कि कमलेश्वर गुरुवार को घनसाली में एक शादी समारोह से लौटे थे। शाम 6:30 बजे वह टहलने के लिए निकले, लेकिन वापस नहीं लौटे। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने उनका शव चंद्रभागा नदी में खून से लथपथ देखा और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा। घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताई और नरेंद्र नगर मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम भी लगाया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि जांच चल रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
