देहरादून। धूलकोट क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े एक वृद्ध को तेज रफ्तार स्कूटी ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रोहड़ू (शिमला) निवासी शिखा ठाकुर ने प्रेमनगर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनके पिता रविन्द्र सिंह धूलकोट स्थित शिव मंदिर के पास सड़क किनारे खड़े थे, तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रही एक स्कूटी ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने स्कूटी सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
