देहरादून, 30 अगस्त। रेलवे स्टेशन में तबियत खराब होने पर युवक के मोबाइल से 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाने वाले ने ही मोबाइल उड़ा दिया। होश आने पर मोबाइल ना पाकर युवक अस्पताल की चौथी मंजिल पर चढ़ गया। पुलिस ने जनता की मदद से उसको नीचे उतार उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शुक्रवार को लखीमपुर खिरी निवासी हर्ष पुत्र हरविन्दर यहां दून घुमने के लिए आया था। जब वह दून रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तो उसकी तबियत खराब हो गयी। जिसके बाद वहीं खडे व्यक्ति ने उसके मोबाइल से आपात कालीन सेवा 108 को फोन किया। 108 ने उसको दून चिकित्सालय में भर्ती किया। मददगार बना व्यक्ति युवक को फोन लेकर चम्पत हो गया। दून हास्पिटल में होश में आने के बाद जब हर्ष को अपना मोबाइल नहीं मिला तो अस्पताल की चौथी मंजिल पर चढकर गया और वहां से कूदने की धमकी देने लगा। पूछने पर उसने कहा कि अगर उसको मोबाइल उसको नहीं मिला तो वह कूदकर आत्महत्या कर लेगा।
सूचना मिलते ही शहर कोतवाली प्रभारी चन्द्रभान सिंह अधिकारी, धारा चौकी प्रभारी हर्ष अरोडा, महिला दरोगा किरन डोभाल, विनोद राणा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवक से बात करने का भी प्रयास किया लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ा रहा। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने वहां पर खडी दो युवतियों से युवक को अपनी बातों में उलझाने के लिए कहा तो युवतियां उससे बात करने लगी कि उसका मोबाइल मिल जायेगा वह नीचे आ जाये लेकिन वह युवतियों से भी यही मांग करता रहा। काफी देर तक बातचीत के दौरान पुलिस ने मौका पाकर ऊपर जाकर पुलिस ने अधिवक्ता अनुज शर्मा व अन्य की मदद से ऊपर पहुंच युवक को दबोच लिया और पकडकर नीचे ले आये और उसको कोतवाली लाया गया। कोतवाली लाकर भी पुलिस ने उसको काफी समझाया जिसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *