देहरादून, 26 अक्टूबर । महाविघालयों में छात्र संघ चुनाव न कराये जाने से नाराज छात्रों ने प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका।सरकार द्वारा समय से छात्र संघ चुनाव न कराये जाने से नाराज छात्रों ने डीएवी कालेज छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में संयुक्त छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले कल डीएवी कालेज में तालाबंदी कर मुख्य गेट पर धरना दिया गया था।
शनिवार को छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र कालेज परिसर में एकत्रित हुए। जहां से वह नारेबाजी करते हुए घंटाघर पहुंचे। घंटाघर चौक पर पहुंच छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला फूंका।
एनएसयूआई नेताओंं का कहना है कि सरकार इस बार छात्र संघ चुनाव नहीं कराना चाहती है। बदरीनाथ और मंगलौर उपचुनाव में मिली हार से सरकार डरी हुई है। केदारनाथ उप चुनाव से पहले हार के डर से सरकार छात्र संघ चुनाव नहीं कराना चाहती है।