देहरादून, 18 दिसम्बर। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने कहा कि पूरे प्रदेश में 16 दिसंबर 2024 से एक माह का नशामुक्त अभियान’ संचालित किया जा रहा है।
बुधवार को डीजीपी दीपम सेठ उत्तराखण्ड के निर्देशन में एनडीपीएस मादक पदार्थों की रोकथाम के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025’ मिशन के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 16 दिसंबर 2024 से एक माह का नशामुक्त अभियान’ संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मादक पदार्थों में संलिप्त बड़े पेशेवर अपराधियों, तस्करों, नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करना तथा नशा उन्मूलन के लिए ठोस कदम उठाना है। नशामुक्त अभियान की सफलता सुनिश्चित करने हेतु सभी जनपद प्रभारियों को निम्न दिशा—निर्देश दिये गये हैं कि पंजीकृत अपराधों में गिरफ्तार अपराधियों की सूची बनाकर, विशेषकर पेशेवर, व्यवसायिक मात्रा वाले अपराधियों, किंग—पिन जैसे बड़े अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें ट्रैक किया जाए।
डीजीपी ने इस अभियान में राज्य, केन्द्रीय एजेन्सियों, केन्द्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, क्षेत्रीय स्वापक नियन्त्रण ब्यूरो, सीमा शुल्क कार्यालय, आसूचना ब्यूरो, आबकारी विभाग, औषधि नियन्त्रण विभाग से समन्वय करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में एनडीपीएस एक्ट के मामलों की सभी जांचों में टॉप—डाउन और बॉटम अपष् दृष्टिकोण से सभी श्रोतों का विस्तृत अन्वेषण किया जाये, इसमें मुख्य अभियुक्त एवं उसके नेटवर्क आदि का पता लगाकर हर सम्भव प्रयास कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाये। नशा करने वालों का रजिस्टर बनाया जाये तथा थाने में एएनटीएफ सेल द्वारा उनकी ट्रैकिंग कर उनको उनको नशामुक्त केन्द्र में भेजने के भी निर्देश दिए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *