देहरादून, 19 नवंबर। पुलिस ने दुकान के बाहर हवाई फायरिंग करने वाले व्यक्ति को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कैंट कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि अज्ञात व्यक्तियो द्वारा तुषार रावत की दुकान के बाहर अनारवाला नया गांव में हवाई फायरिंग कर रहा है। पुलिस अनारवाला घटनास्थल के आसपास को सीसीटीवी कैमरो की रिकार्डिग को चेक करते हुए अज्ञात फायरिंग करने वालो की तलाश कर रहे थे तो तुषार रावत ने इस दौरान आकर सूचना दी की अज्ञात फायरिंग करने वाले व्यक्तियो मे से एक व्यक्ति की पहचान देवाशीष बजरंगी के रूप में हुई है। पुलिस कर्मियो ने देवाशीष बजरंगी की तलाश करते हुए अनारवाला पहुंचे तो सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम देवाशीष बजरंगी है वह कैंट रोड पर थाने के नजदीक मौजूद है। इसने ही अनारवाला नया गांव मे हवाई फायरिंग की थी। जब पुलिस कर्मी कैंट थाने के बाहर पहुचे तो थाना कैंट के पास सड़क के बाये किनारे उस व्यक्ति को पकड लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम देवाशीष शर्मा उर्फ बजांरगी पुत्र अनिल शर्मा निवासी गढ़वाली कालोनी रायपुर देहरादून बताया। तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक पिस्टल रंग बरामद हुई। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
